FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सांसद खेल- खिलाड़ियों के उत्थान और सहयोग के लिए आयोजित कर रहें हैं "सांसद खेल महोत्सव- 2024

  सांसद खेल- खिलाड़ियों के उत्थान और सहयोग के लिए आयोजित कर रहें हैं "सांसद खेल महोत्सव- 2024 News 24 First Express Hazaribagh/Jharkha...

 

सांसद खेल- खिलाड़ियों के उत्थान और सहयोग के लिए आयोजित कर रहें हैं "सांसद खेल महोत्सव- 2024

News 24 First Express
Hazaribagh/Jharkhand

इसके तहत नमो खेल श्रृंखला के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा के हरेक प्रखंडों में जल्द शुरू होगा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट

तैयारी कर ली गई है पूरी, आकर्षक नमो जर्सी और ट्रॉफी के साथ विजेता और उपविजेता टीमों को मिलेगा नगद पुरस्कार


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के  सांसद मनीष जायसवाल ने संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों के खिलाड़ियों के उत्थान और सहयोग के साथ उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न और निर्देश पर "सांसद खेल महोत्सव-2024" कराने का संकल्प लिया है। ज्ञात हो की बतौर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने साल 2016 से ही इसकी शुरुआत अपने स्तर से नमो खेल श्रृंखला के माध्यम से की थी। शुरुआत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट से महज कुछ टीमों के साथ कटकमदाग प्रखंड से हुआ था जिसका विस्तार पूरे हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में हुआ और इसमें विधानसभा क्षेत्र के करीब शत प्रतिशत गांवों की टीमें शामिल होने लगी। कोरोना काल के दौरान दो साल 2020 और 2021 में यह टूर्नामेंट स्थगित रहा लेकिन साल 2022 में नए स्वरूप में दिखा। साल 2022 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के बाहर इचाक और डाड़ी प्रखंड में सफलतापूर्वक हुआ। साल 2023 में इस टूर्नामेंट का विस्तार बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में भी हुआ। मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट ने हजारीबाग जिले के ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल के प्रति गजब का उत्साह और जुनून खिलाडियों और खेल प्रेमियों ने उत्पन्न किया। महज़ सात साल ( दो साल कोरोना काल को छोड़कर) में ही नमो फुटबॉल टूर्नामेंट ने हजारीबाग जिले का सबसे बड़ा और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट होने का ख्याति प्राप्त किया।


साल 2023 में ही नमो खेल श्रृंखला के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट के अपार सफलता के पश्चात मनीष जायसवाल के द्वारा नमो कैरम, नमो कबड्डी और नमो बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और संकल्प लिया गया है अन्य खेल का भी प्रतिस्पर्धा कराएंगे ताकि खेल- खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले और वो समाज और देश के लिए बेहतर करें । साल 2024 में पहली बार हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के बाद मनीष जायसवाल ने "सांसद खेल महोत्सव-2024" के तहत नमो खेल श्रृंखला का विस्तार संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में करने का निर्णय लिया है। सांसद खेल महोत्सव-2024 के प्रथम चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है और जल्द ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़, मांडू, हजारीबाग सदर, बड़कागांव और बरही विधानसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने इसे लेकर सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर बताया कि हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में सांसद खेल महोत्सव -2024 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का विस्तार किया जायेगा। इसबार लोकसभा क्षेत्र के करीब 1,000- 1500 (एक हज़ार-पंद्रह सौ) टीम के 15,000- 20,000 (पंद्रह हज़ार-बीस हज़ार) खिलाडियों का समागम इस टूर्नामेंट में होने जा रहा है। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 के प्रथम चरण की शुरुआत आगामी 21 अगस्त को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला प्रखंड से होगा। द्वितीय चरण आगामी 25 अगस्त को मांडू विधानसभा क्षेत्र के कुजू से होगा।  इसकी तैयारी नमो खेल श्रृंखला समिति द्वारा पूरी कर ली गई है। हर वर्ष की भांति इस बार भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी फुटबॉल टीम को प्रोत्साहन हेतु एक-एक फुटबॉल और सभी खिलाड़ियों को आकर्षक नमो जर्सी भेंट किया जाएगा। टूर्नामेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर का लोकल के अभियान को चरितार्थ करते हुए हजारों जर्सी के स्टिचिंग और प्रिंटिंग का जिम्मा भी हजारीबाग के न्यू एरिया रोड, पंचमुखी मंदिर के समीप अवस्थित एक स्थानीय स्टिचिंग यूनिट को दिया गया है। जहां दर्जनों महिला कार्यक्रम के द्वारा आकर्षक रंगों के नमो जर्सी को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। प्रत्येक चरण के विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 25,000 रुपए नगर और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 15,000 नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया जाएगा। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन और समापन को समारोह के रूप में आयोजित कर स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान कर उन्हें भी प्रोत्साहित किया जायेगा। सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि इस बार पहली बार यह निर्णय लिया जा रहा है कि टूर्नामेंट के सभी 22 प्रखंडों के विजेता टीमों का एक प्रतिस्पर्धा हजारीबाग में नमो चैंपियन ट्रॉफी के नाम से आयोजित होगा जिसके विजेता को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की फुटबॉल टूर्नामेंट के साथ ही अन्य खेलों में भी प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर खेल- खिलाड़ी और खेल प्रेमियों को सम्मान दिया जाएगा। टूर्नामेंट में महिला टीमों के बीच भी प्रतिस्पर्धा होगी। संवाददाता सम्मेलन का विषय प्रवेश हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह और धन्यवाद ज्ञापन रामगढ़ जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने किया। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2024 के बाबत कार्यक्रम की विवरणी बंटी तिवारी ने प्रेस के समक्ष रखा ।

फुटबॉल के पुराने क्रेज को जीवंत कर खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करना ही इस आयोजन का उद्देश्य- मनीष जायसवाल

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर खेल- खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के सम्मान के लिए नमो खेल श्रृंखला के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के एक नए स्वरूप का आगाज होने जा रहा है जिसकी दस्तक संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में होगी और हर गांव में इसकी गूंज सुनाई देगी। टूर्नामेंट के शुभारंभ और समापन के मौके पर कई दिग्गज और गणमान्य लोग शामिल होंगें। टूर्नामेंट के दौरान मैदान का आकर्षक साज-सज्जा, आतिशबाजी, मैदान में ताशों की तड़तड़ाहट, स्थानीय कलाकारों के पावों की थिरकन द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य, स्थानीय प्रशासन, प्रेस/मीडिया और जनप्रतिनिधि के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला और महिला टीमों के बीच रोमांचक मैच का आयोजन होगा। टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त रेफरी और उद्घोषक भी शामिल होंगे। सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में फुटबॉल के खोए हुए क्रेज को वापस जीवंतता प्रदान करने के साथ हर गांव- कस्बों में फुटबॉल के खेल के रोमांच से युवाओं और खेल प्रेमियों को जोड़कर उन्हें एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करना है ताकि यहां से अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ सकें और असामाजिक गतिविधियों से दूरी बनाकर स्वस्थ्य शरीर का निर्माण कर खेल के क्षेत्र में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के नाम राज्य, देश और विश्व में रोशन कर सकें। उन्होंने यह भी कहा की जी प्रखंड में जिस खेल का चलन होगा उसे बढ़ावा दिया जाएगा ।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह,रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, हजारीबाग के भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पांडेय, सुनील मेहता, दामोदर सिंह, अरविंद कुमार पप्पू, साक्षी राणा, भाजपा नेता सुदेश चंद्रवंशी, शिवशंकर गुप्ता, अनिल मिश्रा, दिनेश सिंह राठौर, विजय कुमार, बबन गुप्ता, अशोक कुशवाहा, विनोद भगत, विजय चौधरी, दिलीप गोप, रिंकू वर्मा, अजय पांडेय, अनिल पांडेय, सत्येंद्र सिंह, विनोद ओझा, विक्रमादित्य, रवि यादव, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, विजय वर्मा,  नंदकुमार नंदू , राजू सिंह , अविनाश कुमार सोनू, अशोक कुशवाहा, बालदेव बाबू, अपूर्व वीर, विवेक जोशी, विशेषांक वर्मा, नमो खेल श्रृंखला से जुड़े रंजित कुमार सिन्हा, दिनेश सिंह, अविनाश कुमार सोनू, रितेश सिन्हा, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

झामुमो परिवारवाद की पार्टी है, सत्ता के लालच इनके लिए सर्वोपरी है- मनीष जायसवाल

पत्रकार सम्मेलन में पूर्व सीएम चंपई सोरेन के मामले पर जब सांसद मनीष जायसवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब घर में घुटन महसूस हो रहा हो, घर के सदस्यों से शिकायत हो, उचित मान सम्मान नहीं मिल पा रहा हो तब राजनीति की पराकाष्ठा हो जाती है। झामुम एक परिवारवादी पार्टी है और महज दो-तीन महीने ही चुनाव में बचे थे लेकिन चंपई दा को सत्ता से बेदखलकर जेल से आते ही सत्ता हथियाकर ना सिर्फ़ परिवारवादी पार्टी होने का संदेश दिया बल्कि चंपई दा जैसे नेता के साथ धोखा भी किया। मनीष जायसवाल ने कहा कि हम लोग इन्हें डमी चीफ मिनिस्टर होने का क्लेम करते थे लेकिन चंपई दा ने खुद ही इसका खुलासा कर दिया। जेल से हेमंत सोरेन चंपई सरकार को कंट्रोल करते थे। यह लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक और ओछी राजनीति है ऐसा करने से हर किसी राजनीतिक पार्टी को बचना चाहिए। मनीष जायसवाल ने यह भी बताया कि लोकसभा के प्रथम सत्र में ही उन्होंने जनहित और देसी से जुड़े 23 प्रश्नों को लोकसभा के सदन पटल पर रखा और तीन गंभीर विषयों पर उन्हें लोकसभा में बोलने का अवसर प्राप्त हुआ। कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की बंगाल हिंदुस्तान का ही एक राज्य है यहां कोई तालिबानी शासन नहीं है बावजूद इसके जब एक डॉक्टर के साथ ऐसी निर्मम और जगन्य घटना हो सकती है तो आम आदमी की स्थिति क्या होगी इससे अंदाजा लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में जो प्रोटेस्ट देश भर में हो रहे हैं वह किसी राजनीतिक दल के शाह पर नहीं बल्कि स्वतः लोग। सड़क पर उतरकर इसका प्रखर विरोध कर रहें हैं और यही होना भी चाहिए ।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close