बीजेपी महिला नेत्रियों ने सांसद सहित सांसद कार्यालय कर्मियों की कलाई में बांधी रक्षासूत्र News 24 First Express Hazaribagh/Jharkhand भ...
बीजेपी महिला नेत्रियों ने सांसद सहित सांसद कार्यालय कर्मियों की कलाई में बांधी रक्षासूत्र
News 24 First Express
Hazaribagh/Jharkhand
भाजपा और भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी भाजपा नेत्रियों ने रक्षाबंधन के मौके पर हजारीबाग सांसद सेवा कार्यालय पंहुचकार हजरीबाग सांसद मनीष जायसवाल और उनके कार्यालय कर्मियों के बीच रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार कोमनाया। सांसद मनीष जायसवाल, दिनेश सिंह राठौर, विजय कुमार, रंजन चौधरी, विजय वर्मा, विशेषांक वर्मा, अनीश, राजेश सहित और अन्य के कलाई में सभी बहनों ने एक- एक करके रक्षासूत्र बांधकर उनके भविष्य के बेहतरी की कामना की।
भाजपा महिला नेत्री शेफाली गुप्ता, रेणुका कुमार, मनोरमा राणा, ज्योत्सना देवी, पूनम मिश्रा, मोनालिसा लकड़ा सहित अन्य ने यहां पहुंचकर सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य भाइयों के कलाई में रक्षासूत्र बांधी ।
हजारीबाग के जाने-माने उद्योगपति ब्रजकिशोर जायसवाल को मुकर्रम्मा बेगम ने बांधी राखी
हजारीबाग के जाने-माने उद्योगपति सह पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल उर्फ बदल बाबू को स्वर्गीय डॉ शन अहमद सिद्दीकी की धर्मपत्नी मुकर्रम्मा बेगम ने राखी बांधकर उनके अच्छे सेहत की कामना की।
इस अवसर पर बादल बाबू ने हजारीबाग के समाजसेवी स्वर्गीय डॉक्टर शान अहमद सिद्दीकी की उपलब्धियां की चर्चा करते हुए कहा की धर्म, जात और पैसा कोई मायने नहीं रखता असल में इंसान का स्वभाव ही दूसरे इंसान को उसे जोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि धरती पर कुछ भी बाकी रहने वाला नहीं है बस इंसान का स्वभाव और उसका एहसा सबसे बड़ी चीज है। मुकर्रमां बेगम ने कहा हर वर्ष राखी के त्योहार पर आपकी कलाई पर राखी बांधने हमेशा आती रहूंगी।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments