बस्ती यूपी अन्तर्राजीय लुटेरों को बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार तमंचा सटाकर सीएससी संचालक से लूट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थेSOG और ...
बस्ती यूपी अन्तर्राजीय लुटेरों को बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार तमंचा सटाकर सीएससी संचालक से लूट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थेSOG और स्वाट टीम ने रुधौली पुलिस की मदद से लुटेरों को किया गिरफ्तार विशुनपुरवा चौराहे पर गांव के ही रामकरन चौधरी करन कंप्यूटर के नाम से खोल रखी थी दुकान पल्सर सवार दो बदमाशों ने तमंचा सटाकर लूट करने की की थी कोशिस लूट में विफल होने पर सीने पर दागी थी गोली गोली लगने पर आनन-फानन में परिजन और पुलिस रामकरन को लेकर पहुंचे थे जिला अस्पतालजि ला अस्पताल से डॉक्टरों ने रामकरन को किया था मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफरदो
अंतर्जनपदीय लुटेरों को बस्ती पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार गुजरात का रहने वाला है मोहम्मद हनीफ उर्फ मुन्ना पुलिस ने एक 32 बोर की अवैध पिस्टल और बिना नम्बर की पल्सर तथा तीन हजार रुपया किया बरामद गिरफ्तार करने में अपने टीम के साथ SOG प्रभारी रोहित उपाध्याय स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी SHO थाना रुधौली रामकृष्ण मिश्रा शामिल रहे
No comments