Type Here to Get Search Results !

उरई यातायात नियमों की शपथ दिलवाई और वाहन चलाते समय यातायात नियमों को पालन करने के निर्देश भी दिये

0

 उरई जालौन यातायात नियमों के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक चलाए जा रहे अभियान सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के उद्देश्य कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने जनपद वासियों को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट और कार में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने यातायात से संबंधित जागरूकता पंपलेट वितरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चालकों को हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए तथा मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।इ





स अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार पांडे, एआरटीओ प्रशासन सौरव कुमार, एआरटीओ प्रथम उमेश कुमार, एआरटीओ द्वितीय प्रवर्तन विनय कुमार पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आदि सहित संबंधित मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad