रायबरेली जमीन पर कब्जा करने का भाजपा विधायक पर आरोप करोड़ों रुपये की कीमत वाली ज़मीन को लेकर आज जमकर बवाल हुआ है। बवाल सदर भाजपा विधायक अदिति...
रायबरेली जमीन पर कब्जा करने का भाजपा विधायक पर आरोप
करोड़ों रुपये की कीमत वाली ज़मीन को लेकर आज जमकर बवाल हुआ है। बवाल सदर भाजपा विधायक अदिति सिंह व अन्य के बीच हुआ है। मिल एरिया थाना इलाके की लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित इस जमीन पर विधायक अदिति सिंह खुद पहुंच कर बाऊंड्री करा रही थीं। उसी दौरान उन्ही के परिवार से संबंधित मुन्ना सिंह सुनीता सिंह चौहान आदि मौके पर पहुंचे और ज़मीन का हिस्सेदार बताते हुए पुलिस व प्रशासन को मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंची सीओ सदर और एसडीएम शिखा संखवार ने फिलहाल यथास्थिति बनाये रखने की बात कहते हुए अदिति सिंह के विपक्षी पक्ष को कागज़ के साथ बुलाया है। एसडीएम शिखा संखवार के मुताबिक मामला कोर्ट में है। विपक्षियों को बुलाया गया है। काग़ज़ात देखने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा
No comments