Type Here to Get Search Results !

इटावा समाजवादी प्रत्याशी 'डिंपल' के ऐतिहासिक रोड शो में उमड़ा जन सैलाव, जगह जगह पुष्प वर्षा

0


 इटावा जसवंत नगर इटावा मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव  के प्रचार समाप्ति के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव ने शनिवार को यहां जसवंतनगर  कस्बे में ऐतिहासिक  रोड शो निकाला करीब 1 किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी भीड़ हर तरफ थी और घरों प्रतिष्ठानों से डिंपल यादव पर पुष्प वर्षा हो रही थी सपा प्रत्याशी डिंपल दोपहर 2 बजे सैफई से जसवंतनगर  के रेल मंडी में पहुंची सबसे पहले वह पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई राकेश यादव के घर पहुंची,जहां पहले से ही भारी भीड़ एकत्रित थी उनके पहुंचते ही डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे गूंजे इस बीच डिंपल ने बहनोई राकेश यादव, बहन शीला यादव से चुनाव जीतने का आशीर्वाद लिया इसके उपरांत उनका रोड शो आरंभ हो गया रोड शो में महिलाओं की संख्या इतनी ज्यादा थी कि कभी किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या कभी इतनी नहीं जुटी थी एक गाड़ी की छत पर डिंपल यादव हाथ जोड़े रोड शो में चल रही थीं उनके साथ शिवपाल सिंह यादव के पुत्र और प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य अंकुर और जिला पंचायत इटावा के अध्यक्ष अभिषेक अंशुल भी थे लुदपुरा तिराहा से उनका रोड शो जैसे ही आगे बढ़ा,भीड़ के कारण सड़कों पर जाम लग गया वह  रोड शो करती  जैसे ही नगर के सबसे प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर लदपुरा पहुंची, तो जैन समाज की महिलाओं ने उन्हें मंदिर के दर्शन के लिए उतार लिया डिंपल मंदिर के अंदर "मान स्तंभ" के दर्शन करने पहुंची और बाद में भगवान महावीर स्वामी की सभी मूर्तियों के आगे सर झुका कर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया उनका रोड शो नदी पुल रोड, बजाजा लाइन, सदर बाजार, बड़ा चौराहा, और पालिका बाजार होता हुआ बस स्टैंड की ओर बढ़ा मार्केट में जबरदस्त पुष्प वर्षा तथा डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे के साथ शिवपाल सिंह, अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लग रहे थे लोगों में स्वागत की इतनी आकांक्षा की थी लोगों ने  उनकी एक झलक के साथ जिंदावाद के नारे गुंजाये और अभिवादन किया करीब 2:30 बजे शुरू हुआ यह रोड शो शाम 4:30 बजे के लगभग समाप्त हुआ रोड शो के  दौरान राहुल गुप्ता अनुज मोंटी यादव, अजेंद्र सिंह  गौर, भुजवीर सिंह यादव ,विनोद यादव,  राजीव यादव सभासद, मायाराम यादव सुनील यादव, विद्याराम यादव, रामनरेश राजपूत,पूर्व जिला अध्यक्ष सपा राजीव यादव , उद्योग व्यापार नेता आलोक दीक्षित मोहम्मद कामिल,रियाज अहमद, हाजी रफीक पप्पू भाई,माया बाल्मिक, अर्चना कुशवाह,अंजली यादव,रत्नेश कुमारी,सीताकुशवाह,सत्यवतीयादव,संध्या यादव,हाजी सलीम खां,हाजी समीम खां,अलसम खां गुड्डू,गीता यादव, प्रवीण जैन पिंटू निक्का जैन प्रदीप जैन सत्य प्रकाश जैन,  मजरुल्लाह लड्डन,राशिद सिद्दीकी, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद जहिर   आदि  चल रहे थे

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad