Type Here to Get Search Results !

औरैया भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है

0

 पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर 1959 का दिन था, लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया, अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से " प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस नेशनल पुलिस डे मनाया जाता है ।

उपरोक्त परिपेक्ष में प्रत्येक वर्ष की भाँति आज दिनांक 21-10-2022 को पुलिस स्मृति दिवस-2022 पर  पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन औऱैया में प्रतीकात्मक शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मीयों को भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित कर सलामी दी गयी तथा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारीगणो को पुलिस अधीक्षक  द्वारा वर्ष 2021-2022 एक वर्ष में अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुये उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की शहादत के विषय में अवगत कराया गया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औऱैया  शिष्यपाल समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारीगणों द्वारा वीर शहीदों की शहादत को याद करते हुए प्रतीकात्मक शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया गया।








Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad