Type Here to Get Search Results !

उरई समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने दो पंखे अस्पताल प्रशासन को भेंट कर उदारता दिखाने का काम कर दिखाया

0




 उरई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मनायें जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बीच में आज रविवार को समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने अपने सहयोगी डा. ममता स्वणकार, लालूशेख, महावीर तरसौलिया, अलीम सर, हलीम अंसारी, हासिम अंसारी, आसिफ अंसारी, जमील खां आदि के साथ मिलकर  प्रभारी सीएमएस डा.सौरभ रेडियोलॉजिस्ट की मौजूदगी में अस्पताल परिसर के अंदर महिला पर्चा काउंटर एवं पुरुष पर्चा काउंटर पर दो सीलिंग फैन भेंट कर लगवाने का काम किया। इस दौरान समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने कहा कि गर्मी के मौसम में दूरदराज से अस्पताल आने वाले महिला और पुरुष मरीजों को पर्चा काउंटर पर लाइन लगाकर खड़ा होना पड़ता था जहां पर हवा मिलने का कोई साधन भी उपलब्ध न होने की बजह से समाजसेवी यूसुफ अंसारी द्वारा यह नेक कदम उठाया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता शांति स्वरूप माहेश्वरी ने भी कहा कि मैं अपने पिता सुरेश माहेश्वरी की याद में दो पंखे अस्पताल प्रशासन को दान करेंगे। इसी बीच महावीर तरसौलिया ने भी दो सीलिंग पंखे दान करने की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad