स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मां आर के देवी महाविद्यालय ग्राम टीकमपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इ...
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मां आर के देवी महाविद्यालय ग्राम टीकमपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इस सुअवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय परिवार एवं छात्र व छात्राओं ने एक साथ एकत्रित होते हुए महाविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्य महाविद्यालय के प्रबंधक/संस्थापक डॉ जय गोपाल पाण्डेय द्वारा किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकृत छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागिता करते हुए अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। महाविद्यालय के शिक्षकगण ने अपने विचार रखते हुए अश्रु पूर्ण आंखो से शहीदों को नमन किया। महाविद्यालय के प्रबंधक व संस्थापक डॉ जय गोपाल पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए देश की स्वतंत्रता क्रांति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। साथ ही संपूर्ण देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
No comments