FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गाजीपुर इनकम टैक्सपेई किसानों से होगी वसूली, जारी हुआ नोटिस

 किसानों ने लिया है लाभ 4.32 करोड़  पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अपात्र किसानों ने लिया है लाभ किसान सम्मान निधि वापस नहीं करने पर राजस्व ...

 किसानों ने लिया है लाभ 4.32 करोड़  पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अपात्र किसानों ने लिया है लाभ

किसान सम्मान निधि वापस नहीं करने पर राजस्व कर्मियों के द्वारा वसूली की जाएगी भारत सरकार के द्वारा पिछले साल किसानों के सम्मान के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी लेकिन इस योजना में बहुत सारे अपात्रों ने इसका लाभ उठा लिया जिसको लेकर विभाग उनसे रिकवरी करने की तैयारी कर रही है इसी क्रम में जनपद में 5227 किसान जो इनकम टैक्स पेयी रहे हैं उन लोगों ने भी 4.32 करोड़  पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अनियमित भुगतान के तहत लाभ उठा लिया है अब उनसे धन की रिकवरी के लिए विभाग नोटिस जारी कर चुकी है। और उसे वापस नहीं करने पर राजस्व कर्मियों के द्वारा वसूली की जाएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना उन किसानों के लिए शुरू किया गया था जो किन्ही कारणों से प्राकृतिक आपदा में फसल बर्बाद हो जाने के बाद अगली फसल के लिए साहूकारों का चक्कर लगाते थे। किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाई गई थी जिसमें जनपद के करीब चार लाख से ऊपर किसान लाभान्वित हुए थे । और किसानों में ऐसे किसानों ने भी इस योजना का लाभ उठा लिया जो इस योजना के लिए अपात्र थे। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब किसानों के खातों की ईकेवाईसी कराया जाने लगा और खाता आधार से लिंक होने की वजह से 5227 किसान ऐसे चिन्हित किए गए जो कहीं ना कहीं अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल दाखिल किए हुए हैं। ऐसे किसानों की संख्या करीब 450 के आसपास है। विभाग ने किसानों को दिए गए किसान सम्मान निधि की वसूली के लिए प्रयास कर रही है। जिसको लेकर अब तक करीब 33 लाख रुपए की रिकवरी हो चुकी है वही बहुत सारे किसान सम्मान निधि की राशि को वापस नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उपनिदेशक कृषि विभाग अतिंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में करीब 4 करोड 32 लाख रुपया इनकम टैक्स पेयी किसानों ने सम्मान निधि के रूप में उतार लिया है। ऐसे किसानों से रिकवरी के लिए विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है और यदि यह लोग पैसा वापस नहीं करते हैं तो इनसे वसूली के लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।




No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close