FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

औरैया विवाहिता ने ट्रैन के सामने कूदकर की आत्महत्या

 अछल्दा औरैया अपने भतीजे के मूल शान्ति में शामिल होने मायके आयी महिला ने अचानक ट्रैन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली कल ही पति मायके में छोड़...

 अछल्दा औरैया अपने भतीजे के मूल शान्ति में शामिल होने मायके आयी महिला ने अचानक ट्रैन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली कल ही पति मायके में छोड़कर गया था अपने घर l थाना क्षेत्र के ग्राम थना का पुर्वा निवासी विनोद कुमार की पुत्री प्राची यादव उम्र लगभग 22 वर्ष ने आज दोपहर साढ़े 12 बजे दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर रेलवे स्टेशन पर डाउन लाईन पर तेज गति से आ रही नार्थईष्ट एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मृतका के भाई ध्रुव ने बताया कि कल मेरे पुत्र का मूल शान्ति का कार्यक्रम था उसी में शामिल होने के लिये मेरी बहिन प्राची अपने पति मोहित कुमार के साथ आयी थी पति प्राची को नहर पुल पर छोड़कर अपने घर नगला जादों बहवा चला गया था लेकिन आज वह अपने मायके में सुबह 11 बजे बाजार जाने की कहकर घर से गयी थी अचानक पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर ट्रैन के आगे खड़े होकर मौत को गले लगा लिया l


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close