औरैया के मुरादगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भीखेपुर मैं समाजबादी पार्टी के पूर्ब कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद वर्मा का स्वागत सर्बेश बाबू गौत...
औरैया के मुरादगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भीखेपुर मैं समाजबादी पार्टी के पूर्ब कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद वर्मा का स्वागत सर्बेश बाबू गौतम (प्रवक्ता )प्रबल दावेदार सदर विधानसभा 204 औरैया ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । उनके साथ में जिला अध्यक्ष राजवीर यादव, अजय पाल जाटव, अमित शर्मा, रवि त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,राज मिस्रा जिला सचिव युग जनसभा युबा नेता, अजीम खान, फिरोज खान, अबधेश त्यागी ,लाल सिंह द्वारा पूर्व प्रधान राज कुमार गौतम, प्रधान वेद प्रकाश यादव ,प्रधान जगजीत सिंह गौतम, अशोक कुमार दरोगा जी ,अमित शर्मा ,गंगा चरण गंगा, विवेक शर्मा, अर्पित पोरवाल ,दीपेंद्र यादव ,लालाराम दोहरे,महेश चंद्र चौधरी ,दीपू यादव ,सीटू यादव, बालकराम दोहरे, धर्म वीर सपा कर्मी मौजूद रहे और उन्होंने समाजबादी पार्टी के दावेदार प्रत्याशी सर्वेश बाबू गौतम को समाजबादी पार्टी से टिकट दिलाकर चुनाब लड़ने की जोरदार तैयारियां शुरू कर दी ।जिसमे मुरादगंज भीखेपुर,बिरुहूनि और अजीतमल के लोगो के साथ बैठक कर चुनाब मैं सहयोग करने की अपील की।
No comments