Type Here to Get Search Results !

कानपुर देहात पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों को बताए प्लास्टिक से पर्यावरण संरक्षण के उपाय

0

 रूरा कानपुर देहात प्लास्टिक प्रदूषण से पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें प्लास्टिक की बोतलों को ऊपर से जरूरत के हिसाब से काटकर एवं नीचे एक छेद करके उसमें कंपोस्ट खाद एवं मिट्टी मिलाकर फुलवारी या फलों के बीजों को बोकर उसमें नर्सरी तैयार करके विवाह एवं अन्य शुभ अवसरों पर अतिथियों को उपहार स्वरूप भेंट करके अपनी धरती माता को सुरक्षित करना होगा जिससे हमारी वसुंधरा स्वच्छ एवं साफ रहेगी उक्त बात पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने स्वयं अवकाश लेकर गेंदा मऊ गांव के बच्चों को प्रार्थना सभा में संबोधित करते हुए कही

   आगे उन्होंने कहा कि पौधों पर पक्षियों को आवास मिलेगा खाने को फल मिलेंगे तो परमात्मा आपको भोजन और आवास का जीवन में दुखी नहीं रखेगा साथ ही देखा देखी अगर यह रस्म चलन में आ गई तो हमारा पर्यावरण सुरक्षित होगा इस अवसर पर गेंदामऊ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हर दीपक सिंह  सहायक अध्यापक रविंद्र सिंह एवं शिक्षा मित्र रेशमा देवी तथा 80 बच्चे उपस्थित थे


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad