झारखंड सरायकेला रिपोर्ट :बानेश्वर महतो डुमरी विधायक जयराम महतो के जन्म दिन पर कुकड़ु में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान से मिलती ह...
झारखंड सरायकेला
रिपोर्ट :बानेश्वर महतो
डुमरी विधायक जयराम महतो के जन्म दिन पर कुकड़ु में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान से मिलती है जरूरतमंद को जीवनदान: विद्रोही विष्णु जे एल के एम प्रवक्ता
कुकड़ु:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुकड़ु बजारा मैदान में जे एल के एम के प्रखण्ड कमिटी द्वारा एक बैठक किया गया। बैठक में जे एल के एम पार्टी के सुप्रीमो तथा डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो के जन्मदिन पर 28 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाने का निर्णय लिया गया साथ ही उसी दिन जे एल के एम का कुकड़ु प्रखण्ड कार्यालय का उद्घाटन करने का भी निर्णय लिया गया।
*केंद्रित प्रवक्ता जे एल के एम युवा मोर्चा विद्रोही विष्णु* उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो का 28 दिसम्बर को जन्मदिन है इस अवसर पर हमारे पार्टी के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा जिससे किसी मरीज की जान बचाया जा सकता है,एक तरह से रक्तदान से ही जीवनदान मिलता है।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लगभग हमारे क्षेत्र में डॉक्टर का घोर अभाव है जिससे मरीजों का सही इलाज नहीं हो पाता है।हाथी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में एक तरफ हाथी का भी डर हमेशा बना रहता है,जहां विधानसभा का आधा क्षेत्र विस्थापित है विस्थापितों को सही मुआवजा तक नहीं मिला पाया है, वही यदि किसान किसी तरह फसल तैयार करता है तो कभी हाथी आकर चट कर जाता है तो कभी डैम का जलस्तर बढ़ने से तैयार खड़ी फसल बर्बाद हो जाता है।उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य एवं विभिन्न समस्याओं का सुधार के लिए धीरे धीरे चरणबद्ध तरीका से एक एक समस्याओं को लेकर सरकार को अवगत कराया जाएगा जिससे कि आम जन को उचित एवं सही लाभ मिल सके।आगे उन्होंने आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि हमारे पार्टी के द्वारा गांव के वार्ड से लेकर जिला परिषद तक का चुनाव लड़ा जाएगा।
No comments