प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (PMG) के प्रमुख अरिहंत कुमार का हजारीबाग दौरा। बैठक में पीएमजी/प्रगति में लंबित मामलों क...
प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (PMG) के प्रमुख अरिहंत कुमार का हजारीबाग दौरा।
बैठक में पीएमजी/प्रगति में लंबित मामलों की समीक्षा की गई
Hazaribagh Jharkhand
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (PMG) के प्रमुख अरिहंत कुमार शनिवार को हजारीबाग जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के साथ पीएमजी/प्रगति में लंबित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक के पूर्व उपायुक्त ने पीएमजी प्रमुख अरिहंत कुमार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
बैठक के दौरान अरिहंत कुमार ने जिले में संचालित प्रमुख कोल खनन परियोजनाओं यथा सीसीएल की चन्द्रगुप्त परियोजना तथा एनटीपीसी की केरेडारी, बड़कागांव, बादाम और चट्टीबारियातू परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। साथ ही एनएचएआई से जुड़े अवसंरचनात्मक मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने माइनिंग प्रभावित क्षेत्रों, पीवीटीजी परिवारों से संबंधित मुद्दों, तथा पीएमजी/प्रगति में लंबित मामलों के कारणों की विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन से प्राप्त की।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सभी मामलों पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन लंबित विषयों के शीघ्र निष्पादन के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार पुलिस एवं न्यायिक प्रक्रियाओं के अनुरूप भी कार्रवाइयाँ की जा रही हैं। उपायुक्त ने बैठक में पीवीटीजी परिवारों के समग्र विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा एक उत्तम मॉडल उपलब्ध कराए जाने का सुझाव भी रखा।
समीक्षा के दौरान एनएच पदाधिकारियों को भूमि अधिग्रहण एवं म्यूटेशन से जुड़े लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही दनुवा घाटी में लगातार हो रही दुर्घटनाओं से निजात दिलाने एवं सुरक्षित आवागमन हेतु उत्तम योजना तैयार करने पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पीएमजी प्रमुख अरिहंत कुमार के अतिरिक्त अपर समाहर्ता संतोष सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, डीसीएलआर राजकिशोर प्रसाद, पीएमजी ग्रुप के सदस्यगण, बड़कागांव एवं केरेडारी अंचलाधिकारी, एनएच के अधिकारी सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100




No comments