आज थाना केमरी जनपद रामपुर दिनांक 04.11.2025 दिनांक 29.10.2025 को वादी श्री मिढईलाल पुत्र कुँवरसेन नि0 ग्राम सिमरिया थाना केमरी जनपद रामपुर...

आज थाना केमरी जनपद रामपुर दिनांक 04.11.2025 दिनांक 29.10.2025 को वादी श्री मिढईलाल पुत्र कुँवरसेन नि0 ग्राम सिमरिया थाना केमरी जनपद रामपुर मो0न0 7023909837 की लिखित तहरीर बाबत अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र बुद्धसैन नि0 ग्राम सिमरिया थाना केमरी जनपद रामपुर द्वारा वादी के पुत्र बुद्धसैन की धारदार हथियार से हत्या कर देना जिसका शव ग्राम सिमरिया में तालाब के पास रामपुर रोड तालिव खाँ के खेत में मिलने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 161/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
विवेचना के क्रम मे अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र बुद्धसैन नि0 ग्राम सिमरिया थाना केमरी जनपद रामपुर को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 04.11.2025 को समय 10.30 बजे ग्राम गंगापुर कदीम पेट्रोल पम्प के पास से हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा अभियुक्त वीरेन्द्र उपरोक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक लोहे का पाईप बरामद हुआ विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रामपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
वीरेन्द्र पुत्र बुद्धसैन नि0 ग्राम सिमरिया थाना केमरी जनपद रामपुर उम्र करीब 45 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
एक लोहे का पाईप व एक खून से सनी शर्ट बरामद होना
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
थानाध्यक्ष श्री हिमांशु चौहान
उ0नि0 श्री सुमित कुमार
हे0का0 139 पुष्पराज सिह
हे0का0 217 प्रदीप कुमार
का0 609 दीपक शर्मा
(हिमांशु चौहान )
थानाध्यक्ष
थाना केमरी जनपद रामपुर
संवाददाता :-शंकर सिंह
No comments