FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों को हटाने का आदेश,

अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों को हटाने का आदेश, अनुपालन नहीं करने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई, अवैध ईंटों के प्रयोग पर होगी सख्त कार्रवाई। ...

अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों को हटाने का आदेश,


अनुपालन नहीं करने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई, अवैध ईंटों के प्रयोग पर होगी सख्त कार्रवाई।


हजारीबाग/ झारखंड 


हजारीबाग खनन विभाग द्वारा जिले में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु बड़कागांव थाना अंतर्गत मौजा गाली, गोन्दलपुरा एवं मोत्ररा के चिमनी भट्ठों को अवैध पाते हुए नोटिस जारी किया गया है। वैसे ईंट भट्ठे जिनके पास किसी भी प्रकार के वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, इन भट्ठों का संचालन पूरी तरह अवैध घोषित किया गया है।

जिला खनन कार्यालय, हजारीबाग द्वारा सभी भट्ठेदारों को निर्देश दिया गया है कि वैसे संचालनकर्ता अविलंब अपने-अपने भट्ठा स्थल से सभी उपकरण एवं सामग्रियों को हटा लें तथा ईंट भट्ठों का संचालन पूर्ण रूप से बंद करें। निर्धारित अवधि में आदेश का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में अवैध ईंट भट्ठों को ध्वस्त किया जाएगा एवं संबंधित भट्ठेदारों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में जिला खनन कार्यालय द्वारा अवैध ईंट भट्ठा संचालन को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी प्रकार के सरकारी निर्माण कार्यों — जैसे भवन, पुल, पुलिया, सड़क एवं अन्य विकास योजनाओं में केवल वैध एवं अधिकृत ईंटों का ही उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी आवास निर्माण कार्यों में भी वैध ईंटों का प्रयोग अनिवार्य किया जाए, ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित हो सके। यदि किसी सरकारी निर्माण कार्य में अवैध ईंटों के उपयोग की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित एजेंसी अथवा विभाग पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि इससे सरकारी राजस्व की हानि भी होती है। इसलिए सभी निर्माण एजेंसियों, विभागों एवं भट्ठा संचालकों को वैधानिक प्रक्रिया का पालन करने एवं वैध स्रोतों से ईंट की खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। खनन विभाग द्वारा अवैध ईंट भट्ठों की पहचान एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई का निरंतर अभियान जारी रहेगा, ताकि जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके और सरकारी राजस्व की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close