थाना सादाबाद पुलिस ने हत्या के मुकदमे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अवैध देशी रायफल, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस एवं घटना में ...
थाना सादाबाद पुलिस ने हत्या के मुकदमे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कब्जे से एक अवैध देशी रायफल, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद
हाथरस। दिनाँक 20.11.2025 को सूरजपाल पुत्र मोहनलाल निवासी नगला सौरया भाग बढार थाना सादाबाद जनपद द्वारा थाना सादाबाद पर सूचना दी गयी कि वादी खेत से घर की तरफ आ रहा था तभी घर के पास अभियुक्तगण द्वारा वादी के ऊपर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से रायफल से फायर किया । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना को गंम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सादाबाद को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.11.2025 को हत्या के प्रयास से सम्बन्धित अभियोग में नामजद अभियुक्त मदनगोपाल को गिरफ्तार किया गया है ।जिसका नाम मदनगोपाल पुत्र घनश्याम, निवासी नगला सौरईया बढार, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस है। जिसके कब्जे से एक अवैध देशी रायफल व दो खोखा व एक जिंद कारतूस 315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त एक मारूति फ्रांक्स कार बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम थानाध्यक्ष योगेश सिंह मय टीम थाना सादाबाद जनपद हाथऱस है।
संवाददाता
विकास चौहान
No comments