सरायकेला रिपोर्ट:बानेश्वर महतो द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसवां के तीसरे कार्यकाल शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे जिला के डीसी एवं एस पी सरायके...
सरायकेला
रिपोर्ट:बानेश्वर महतो
द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसवां के तीसरे कार्यकाल शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे जिला के डीसी एवं एस पी
सरायकेला: सरायकेला- खरसवां जिला के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो रही है।जिसका शुक्रवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने नई कमेटी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इसमें बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत मौजूद रहे। बता दे कि मनमोहन सिंह राजपूत लगातार तीसरी बार प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं।साल 2021 में पहली बार यह संगठन अस्तित्व में आया था तब से लेकर लगातार जिले में पत्रकार हित से संबंधित मुद्दों पर यह संगठन मुखर होता रहा है।अपने संबोधन में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने पत्रकारों से निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करने एवं लेखनी के जरिए समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों की समस्याओं को उजागर करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का आईना होते हैं।कभी भी किसी के दबाव में आकर पत्रकारिता ना करें दुर्भावना से ग्रसित होकर किया गया पत्रकारिता कभी सार्थक नहीं हो सकता।उन्होंने प्रेस क्लब के तीसरे कार्यकाल के शुभारंभ की सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी।
वहीं अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा जिले भर के पत्रकारों को इस तरह संगठित और अनुशासित होकर देखना एक सुखद अनुभूति है।उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के लिए पत्रकार एक अंग की तरह होते हैं।हर सुख दुख में पत्रकार एवं पुलिस के आपसी समन्वय से कई जटिल समस्याओं का समाधान हो जाता है। यह देखना अच्छा लग रहा है कि जिले के सभी आंचलिक पत्रकार एक मंच पर आकर बैठे हैं।
वहीं अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने दोनों पदाधिकारियों का पत्रकारों से परिचय कराते हुए प्रेस क्लब की अबतक की उपलब्धियां बताया. उन्होंने अधिकारियों को सामूहिक प्रयास से पुलिस- प्रशासन एवं सरकार के कल्याणकारी योजनाओं में साझा भागीदारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। वहीं उन्होंने उपायुक्त से चांडिल अनुमंडल में भी पत्रकारों के लिए एक भवन देने की मांग की। इस दौरान सम्मानित अतिथियों में गम्हरिया सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार सिंह, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, सिनी ओपी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, महासचिव मनोज कुमार चौधरी एवं समाजसेवी सुमित चौधरी ने पत्रकारों के बीच प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट किया। इससे पूर्व सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से पौधा, शॉल एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।शपथ ग्रहण समारोह में सरायकेला की प्रसिद्ध छऊ नृत्य ने अतिथियों एवं पत्रकारों का मनोरंजन किया।
No comments