जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आम जनता की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश Hazaribagh Jharkhand उपायुक्त शशि प्रकाश सिं...
जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आम जनता की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribagh Jharkhand
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में कटकमसांडी थाना क्षेत्र के मनोज कुमार छत्री ने टाइटेनिय मोटरकॉर्प प्रा. लिमिटेड (महिंद्रा शोरूम), जुलु पार्क के दो कर्मियों पर फाइनेंस के नाम पर राशि लेकर वाहन नहीं देने की शिकायत की। इस पर उपायुक्त ने संबंधित थाना को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। शहर के खिरगांव निवासी कहकशां परवीन ने अपने पति मो. मोहिउद्दीन का स्थानांतरण कटकमदाग प्रखंड के किसी अन्य विद्यालय में कराने का अनुरोध किया। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के विकास कुमार गुप्ता ने माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेशानुसार उपायुक्त कार्यालय में जमा राशि की वापसी का अनुरोध किया। इस पर उपायुक्त ने डीडीसी एवं डीएसडब्ल्यूओ को संयुक्त रूप से मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।वहीं बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंबाजीत निवासी शिवनंदन साहू ने जमीनी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की। इस पर उपायुक्त ने एसडीओ हजारीबाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसी प्रकार जनता दरबार में उपायुक्त के समक्ष कई अन्य आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम है और जिला प्रशासन प्रत्येक शिकायत का निवारण संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj



No comments