NML ने गुरुदयाल महतो गर्ल्स हाई स्कूल बडकागांव में शौचालय का किया उद्घाटन। बड़कागांव हजारीबाग सामाजिक विकास उत्तरदायित्वों के तहत स्वच्छता ...
NML ने गुरुदयाल महतो गर्ल्स हाई स्कूल बडकागांव में शौचालय का किया उद्घाटन।
बड़कागांव हजारीबाग
सामाजिक विकास उत्तरदायित्वों के तहत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनएमएल पकरी बरवाडीह द्वारा गुरुदयाल महतो गर्ल्स हाई स्कूल बडकागांव में छात्राओं के नवनिर्मित शौचालय का आज उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अनीता दाश अध्यक्षा जागृति महिला समिति ने शौचालय का उद्घाटन किया। विद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में बताया गया कि यह पहल छात्राओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय सुविधा प्रदान करेगी, जिससे उन्हें अध्ययन के दौरान होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान कमला राम रजक, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), अरसद जमाल, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल), बिदिशा पॉल, वरिष्ठ प्रबंधक (सी एंड एम) तथा लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ सदस्याएँ उपस्थित थी। यह पहल एनएमएल पकरी बरवाडीह की आस-पास के समुदायों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments