FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

रामपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना केमरी पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण News

  रामपुर  संवाददाता -शंकर सिंह  जनपद रामपुर मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभ...


  रामपुर

 संवाददाता -शंकर सिंह 

जनपद रामपुर मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना केमरी पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1.नसीम हसन पुत्र नबी हसन उम्र करीब 20 वर्ष 2.नबी हसन पुत्र अहमद हुसैन उम्र करीब 57 वर्ष निवासीगण मौहल्ला सिंघाडियान कस्बा व थाना कैमरी जनपद रामपुर शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर आवश्यक विविध कार्यवाही कर मा0 एसडीएम न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है ।   
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नामः- 
 1. नसीम हसन पुत्र नबी हसन उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मौहल्ला सिंघाडियान कस्बा व थाना कैमरी जनपद रामपुर
 1.नबी हसन पुत्र अहमद हुसैन उम्र करीब 57 वर्ष निवासी मौहल्ला सिंघाडियान कस्बा व थाना कैमरी जनपद रामपुर

 गिरफ्तारी करने वाली टीम के नामः- 
1). उ0नि0 श्री श्रवण कुमार 
2). हे0का0 614 हिमेन्द्र कुमार 

(हिमांशु चौहान)
थानाध्यक्ष केमरी,
जनपद रामपुर

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close