अवैध रूप से संचालित 09 ईंट भट्ठों को हटाने का आदेश, अनुपालन नहीं करने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई हजारीबाग झारखंड हजारीबाग जिले के बड़कागां...
अवैध रूप से संचालित 09 ईंट भट्ठों को हटाने का आदेश,अनुपालन नहीं करने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
हजारीबाग झारखंड
हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना अंतर्गत मौजा गाली, गोन्दलपुरा एवं मोत्ररा में अवस्थित कुल 09 ईंट चिमनी भट्ठों को जिला खनन कार्यालय, हजारीबाग द्वारा अवैध पाते हुए नोटिस जारी किया गया है। इन ईंट भट्ठों के पास किसी भी प्रकार के वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं तथा यह स्थल गोन्दलपुरा स्थित कोयला खनन परियोजना के अंतर्गत आता है।
इन भट्ठों का संचालन वैध नहीं है। भट्ठेदारों के नाम क्रमशः पंचम कुमार, रवि कुमार, रोहित कुमार, आसीत चक्रवती, विकास कुमार महतो एवं बिनोद कुमार मेहता (सभी ग्राम गोन्दलपुरा, बड़कागांव) हैं।
जिला खनन कार्यालय द्वारा सभी भट्ठेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने भट्ठा स्थल से सभी उपकरण एवं सामग्रियों को 15 दिनों के भीतर हटा लें तथा ईंट भट्ठों का संचालन पूर्ण रूप से बंद करें।
निर्धारित समय सीमा के भीतर आदेश का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में अवैध रूप से स्थापित ईंट भट्ठों को ध्वस्त किया जाएगा एवं संबंधित भट्ठेदारों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन गतिविधियों तथा बिना अनुमति संचालित इकाइयों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही, सभी संचालकों से वैधानिक प्रक्रिया का पालन करने की अपील की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments