सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंजी स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात अ...
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंजी स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर मंदिर में घुसे और दान पेटी को तोड़कर उसमें रखी पूरी नगदी लेकर फरार हो गए। मंदिर में हुई इस चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक युवक चोरी की वारदात को अंजाम देता साफ दिखाई दे रहा है।
सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मंदिर के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अज्ञात चोर की तलाश तेज कर दी है। मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और दान पेटी में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया चढ़ावा रखा जाता है।
पल पल कि अपडेट देते हुए
जिला संवाददाता आलोक शुक्ला
No comments