NTPC नॉर्थ करणपुरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। टंडवा चतरा ब्यूरो रिपोर्ट NTPC नॉर्थ करणपुरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्स...
NTPC नॉर्थ करणपुरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
टंडवा चतरा
ब्यूरो रिपोर्ट
NTPC नॉर्थ करणपुरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह, देशभक्ति और गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर टाउनशिप के विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दिन की शुरुआत सुबह 8:30 बजे बाल भवन में वसुंधरा लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष दीपाली आचार्य द्वारा ध्वजारोहण से हुई। सुबह 9:00 बजे प्रशासनिक भवन में जीएम (O & M) राजीव कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण किया।
मुख्य समारोह उड़ान स्टेडियम में हुआ, जहां हेड ऑफ प्रोजेक्ट SK सुवार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उड़ान स्टेडियम के कार्यक्रम में जीएम (मेंटेनेंस) अजय केरहलकर एवं जीएम (प्रोजेक्ट) दीपक दलेई सहित वसुंधरा लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ सदस्याएं, मीडिया प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, CISF के जवान, प्रशासनिक अधिकारी, विक्रेता, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत NTPC गीत से हुई, जिसके बाद CISF यूनिट का निरीक्षण एवं HOP का प्रेरणादायक संबोधन हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुति में DAV पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य तथा वसुंधरा लेडीज़ क्लब वेलफेयर के बच्चों द्वारा जोशपूर्ण सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मेधावी कर्मचारियों को जीएम मेरिटोरियस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन, सीआईएसएफ की अग्निशमन प्रदर्शनी, रिफ्लेक्स शूटिंग और NTPC बनाम CISF की मैत्रीपूर्ण रस्साकशी से हुआ, जिसमें CISF टीम विजेता रही। पूरा दिन देशभक्ति, एकता और सामुदायिक भावना का अद्भुत उदाहरण रहा, जिसमें NTPC नॉर्थ करणपुरा परिवार ने राष्ट्र की प्रगति के प्रति अपना संकल्प दोहराया।
No comments