शाहजहांपुर रिपोर्ट वीरपाल सिंह विषय, कलाकार साथियों के जीवन सुरक्षा व प्रशासनिक कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र आज हम सभी कलाकार वेलफेय...
शाहजहांपुर
रिपोर्ट वीरपाल सिंह
विषय, कलाकार साथियों के जीवन सुरक्षा व प्रशासनिक कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र
आज हम सभी कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड भारत 632/22 के द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु धार्मिक आयोजनों में कार्य करते है परंतु कुछ कलाकार आग के सर्कस जैसे कार्य ,वन्य जीवों जैसे सांप का प्रयोग कर रहे है कई बार समझा चुके है नहीं मानते कई दुखद घटनाएं हो चुकी हैं कुछ कलाकार देवी देवताओं के स्वरूप को रख अर्द्धनग्न कपड़े पहन सनातन धर्म के विरुद्ध व कलाकारों के जीवन खतरे में डाल कर कार्य कर रहे जिसका ट्रस्ट व ट्रस्ट के सभी कलाकार विरोध करते है आप से विनम्र निवेदन है जो भी ये गलत कार्य कर रहे हैं उन्हें रोकने में आपका सहयोग व इन लोगों पर प्रशासनिक कार्यवाही की आशा लेकर आपके समक्ष प्रार्थनापत्र
वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड भारत शाखा शाहजहांपुर
के उपाध्यक्ष सुधीर,महामंत्री धर्मवीर शास्त्री,उप महामंत्री वीरपाल,झांकी जिला अध्यक्ष ब्रजेश, झांकी जिला उपाध्यक्ष व सभी कलाकार
No comments