हिन्दू +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में कर्मचारी शक्ति समागम आयोजित कर्मचारी शक्ति समागम में पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह हुए शाम...
हिन्दू +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में कर्मचारी शक्ति समागम आयोजित
कर्मचारी शक्ति समागम में पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह हुए शामिल, शिक्षकों और कर्मचारियों की आवाज़ को दिया बल
हजारीबाग झारखंड
झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्प्लॉइज फेडरेशन (JHAROTEF) की जिला इकाई हजारीबाग की ओर से रविवार को हिन्दू +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में कर्मचारी शक्ति समागम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समागम में जिले भर से बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी जुटे। इस दौरान संगठन की ओर से 11 सूत्री मांगों को सामने रखा गया, जिनमें प्रमुख रूप से शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ, राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करना और शिशु शिक्षण भत्ता पुनः लागू करना शामिल रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments