ULC में अंडरस्टैंडिंग लीगल रिसर्च पर हुआ कार्यक्रम। शोध के लिए 'एससीसी ऑनलाइन' का करें उपयोग: खुशी कल्याणी गौतम हजारीबाग झारखंड विन...
ULC में अंडरस्टैंडिंग लीगल रिसर्च पर हुआ कार्यक्रम।
शोध के लिए 'एससीसी ऑनलाइन' का करें उपयोग: खुशी कल्याणी गौतम
हजारीबाग झारखंड
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में शुक्रवार को 'अंडरस्टैंडिंग लीगल रिसर्च' विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्राचार्य डॉ रश्मि प्रधान ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता हृदयतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर की खुशी कल्याणी गौतम ने विस्तर से विधि के अध्ययन के अंतर्गत शोध की संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के अंतर्गत आकर्षक स्लाइड से अपने प्रस्तुति को बहुत रोचक बनाया। उन्होंने बताया कि वर्तमान दौर में विधि के बदलते आयाम के साथ-साथ इस क्षेत्र में निरंतर और व्यापक शोध हो रहे हैं। सुश्री खुशी ने इस मौके पर शोध के लिए विषयों के चयन के महत्व को भी रेखांकित किया। उद्देश्यों की स्पष्टता की बात कही।
खुशी ने 'एससीसी ऑनलाइन' के विषय में विस्तार से जानकारी दी। बताया की एससीसी का मतलब है सुप्रीम कोर्ट केसेस। उन्होंने बताया कि 'एससीसी ऑनलाइन' सुप्रीम कोर्ट के मामलों का एक विश्वसनीय डेटाबेस है। बताया कि इसमें भारतीय न्यायालय के मामलों के साथ-साथ विदेशी तथा अंतर्राष्ट्रीय विधि से संबंधित मामलों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध रहती है। इसमें भारत के विधानसभाओं एवं संसद में पारित विधेयकों के साथ-साथ द्विपक्षीय संधियों से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध रहती है। उन्होंने बताया की शोध के लिए यह अत्यंत उपयोगी साइट है।
इस आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ लक्ष्मी सिंह ने विषय प्रवेश किया। उन्होंने बताया की विधि महाविद्यालय की यह कोशिश रहती है कि समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्र के वक्ताओं को आमंत्रित कर महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी विद्यार्थियों से साझा करवाई जाए। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने वक्ता खुशी कल्याणी गौतम से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग झारखंड
Ashok Banty Raj - 98355 33100
No comments