* घूरपुर प्रयागराज: सड़क पर अतिक्रमण से राहगीरों को हो रही भारी परेशानी, पुलिस बनी मूकदर्शक* * घूरपुर में अतिक्रमण बना यातायात जाम की वजह, ...
*घूरपुर प्रयागराज: सड़क पर अतिक्रमण से राहगीरों को हो रही भारी परेशानी, पुलिस बनी मूकदर्शक*
*घूरपुर में अतिक्रमण बना यातायात जाम की वजह, पुलिस पर उठ रहे सवाल*
*घूरपुर फाटक से में रोड तक अतिक्रमण का आतंक, प्रशासन मौन!*
(घूरपुर) प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र स्थित घूरपुर थाना से मात्र तीन सौ मीटर की दूरी पर घूरपुर फाटक से लेकर में रोड तक की सड़क अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुकी है। सड़क के दोनों किनारों पर अवैध रूप से लगी दुकानों के कारण यहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस अतिक्रमण की जानकारी घूरपुर पुलिस को लंबे समय से है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का आरोप है कि कुछ दुकानदार पुलिस को कथित तौर पर आर्थिक लाभ पहुंचाते हैं, जिसके चलते अधिकारी कार्रवाई से बचते आ रहे हैं। अवैध कब्जों के कारण न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी सामने आ रही हैं। पैदल चलने वाले नागरिकों, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मार्ग अत्यंत असुरक्षित बन चुका है। स्थानीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब इस अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क को फिर से सुचारु रूप से उपयोग योग्य बनाया जाए। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासन जनता की आवाज़ सुनेगा या हमेशा की तरह आंखें मूंदे रहेगा।
संवाददाता
*विजय कुमार मिश्रा*
No comments