FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बांदु के तीखा मोड़ अंडरपास समीप गहरा गड्ढा दुर्घटनाओं को दे रहा दस्तक

बांदु के तीखा मोड़ अंडरपास समीप  गहरा गड्ढा  दुर्घटनाओं को दे रहा दस्तक सरायकेला/झारखंड  रिपोर्टर :- बानेश्वर महतो सरायकेला :  सरायकेला खरसवा...

बांदु के तीखा मोड़ अंडरपास समीप  गहरा गड्ढा  दुर्घटनाओं को दे रहा दस्तक



सरायकेला/झारखंड 

रिपोर्टर :- बानेश्वर महतो


सरायकेला :  सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के प्रसिद्ध सड़क जो तिरूलडीह होते हुए झीमरी से चलकर जाने वाली आदरडीह मुख्य सड़क को जोड़ती है जिसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का वरदान माना जाता है क्योंकि इसी रास्ते से होकर नीमडीह थाना क्षेत्र के साथ साथ कुकडु प्रखण्ड क्षेत्र के लोग भी आवाजाही इस रास्ते से होकर करते है।खास कर नीमडीह थाना एवं प्रखंड क्षेत्र के लोग प्रखंड कार्यालय एवम अंचल कार्यालय थाना आदि जगह का हजारों राहगीर आवागमन करते है इतना ही नही इसी रास्ते से होकर लोग टाटा, पुरूलिया आदि शहरों को जाते है लेकिन इन दिनों सड़क का हाल बहुत ही दयनीय है,सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे दुर्घटना को दस्तक दे रही है,राहगीरों का  माने तो  यह सड़क में बांदु मोड़ के पास पुराना फाटक के सामने  तथा रेलवे अंडरपाड में मुख्य सड़क पर ही बहुत बड़ा गड्डा बन गया है जिससे आये दिन बाइक सवार गिरते रहते है। लगातार बारिश से बड़े भारी बाहन चलने से गड्डा और भी भयानक हो गया है।चुकी इस रास्ता से होकर विभिन्न प्रकार का वाहन बस आदि पैसेंजर गाड़ियों का भी संचालन होता है,जिस प्रकार से गड्ढे बने हुए है इससे दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। लोग विभाग को कोसते हुए कहते है कि रोजाना इस गड्ढे में कोई न कोई राहगीर गिरता है मगर सुध लेने वाला कोई नही है। ग्रामीणों व राहगीरों चाहते है की इस सड़क  को मरम्मती कराया जाय।जिससे लोग सुगमता पूर्वक आवागमन कर सके।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close