FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल। विशाल शिव मंदिर सिकरी एमडीओ में तैयार, 4 अगस्त को होगा शिव परिव...


पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल।


विशाल शिव मंदिर सिकरी एमडीओ में तैयार, 4 अगस्त को होगा शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह।



हजारीबाग, झारखंड 

बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत सिकरी राजबागी स्थित एमडीओ कॉलोनी में त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से निर्मित भव्य शिव मंदिर का कार्य पूर्ण हो चुका है। दक्षिण भारतीय वास्तुकला में निर्मित यह मंदिर नौ महीने की अथक मेहनत से तैयार हुआ है। अब इस मंदिर में श्री श्री 1008 शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और पांच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है।


 कलश यात्रा से हुआ महायज्ञ का शुभारंभ।


31 जुलाई, बृहस्पतिवार को महायज्ञ की शुरुआत एक भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें सिकरी, चमगढ़ा और महटीकरा गांव की 301 महिलाएं और कुंवारी कन्याओं सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों के साथ निकली यह यात्रा नदी तट तक पहुंची, जहां वाराणसी से पधारे यज्ञाचार्य और मुख्य पुजारी ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पवित्र जल से भरे कलश यज्ञशाला में स्थापित किए।

इस धार्मिक अनुष्ठान में त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ कोल माइनिंग संजय कुमार खटोड़, सीएचपी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तारकेश्वर साही, और मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक बिमल कुमार सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों और उनके परिवार ने भाग लिया। आयोजन की व्यवस्था में मनीष कुमार, रंजन मिश्रा, कुंज ठाकुर और अमित कुमार ने अहम भूमिका निभाई। शोभायात्रा में संजय सिंह सिकरी तुलसी महतो पतरा कलां सहित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालु सम्मिलित हुए। महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन पूजा-अर्चना और संध्या में महाआरती का आयोजन किया जाएगा। 1 से 3 अगस्त तक धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला चलेगी। 4 अगस्त को भगवान शिव, पार्वती, गणेश की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।


बता दें कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बना है, बल्कि क्षेत्रीय एकता और सामूहिक सहयोग का भी उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 98355 33100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close