FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

समस्याओं को लेकर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

समस्याओं को लेकर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात  विधायक प्रदीप प्रसाद ने नशा और गौ-तस्करी पर जताई चिंता, पुलिस अधीक्षक...

समस्याओं को लेकर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात 

विधायक प्रदीप प्रसाद ने नशा और गौ-तस्करी पर जताई चिंता, पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन 


शहर में नशा और गौ-तस्करी जैसी बुराइयों पर जल्द होगी सख्त कार्रवाई, विशेष टीम का गठन कर पुलिस की देखरेख में चलेगा अभियान : प्रदीप प्रसाद


Hazaribagh/Jharkhand


हजारीबाग सदर विधायक  प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की कई समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की और उन्हें जल्द से जल्द समाधान करने का आग्रह किया। विधायक ने शहर में दिनों दिन गंभीर होती ट्रैफिक समस्या और चोरी की बढ़ती घटनाओं की ओर पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने बताया की पार्किंग, अतिक्रमण और बिना योजना के चल रहे वाहनों के कारण नागरिकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा चोरी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों ने भी नगरवासियों को असुरक्षित महसूस करवाया है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। मुलाकात के दौरान विधायक ने कोर्रा, जबरा और बाबु गांव, मटवारी सहित शहर के विभिन्न इलाकों में नशा और गौ-तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों पर विशेष चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा की ये गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं बल्कि समाज को भीतर से खोखला कर रही हैं। विधायक ने स्पष्ट किया की इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे और साथ ही समाज के जागरूक लोगों को भी आगे आना होगा। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने विधायक द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया की नगर निगम क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही एक ठोस योजना बनाई जाएगी। चोरी और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी,उन्होंने यह भी कहा कि नशा और गौ-तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मुलाकात के बाद विधायक  प्रदीप प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा की शहर में बढ़ती समस्याओं को देखते हुए यह मुलाकात अत्यंत जरूरी थी। उन्होंने बताया की पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इन समस्याओं का जल्द निपटारा होगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि नशा जैसी सामाजिक बुराइयों से निपटने के लिए शीघ्र ही एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा, जो पुलिस की देखरेख में नशा करने वालों और नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। विधायक ने अपील की समाज के हर वर्ग को इन बुराइयों को खत्म करने में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण तैयार हो सके। कोर्रा,जबरा एवं बाबु गांव के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर हुई, जिन्होंने बीते दिनों विधायक के कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी थीं। विधायक श्री प्रसाद ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इसे प्राथमिकता में रखा और पुलिस अधीक्षक से त्वरित वार्ता की।



ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग / झारखंड 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close