05 लाख रुपए मुआवजा व नौकरी के बाद BGR में खनन व परिवहन कार्य शुरू। केरेडारी/हजारीबाग केरेडारी कोल माइंस के MDO कंपनी BGR माइनिंग एंड इंफ्रा...
05 लाख रुपए मुआवजा व नौकरी के बाद BGR में खनन व परिवहन कार्य शुरू।
केरेडारी/हजारीबाग
केरेडारी कोल माइंस के MDO कंपनी BGR माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के वर्क शॉप में मृत बेंगवरी गांव निवासी बसंत कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष पिता खीरू साव के परिजन एवं ग्रामीणों ने शुक्रवार से BGR माइनिंग कंपनी के गेट के सामने शव लेकर धरना में बैठ गए थे पर शनिवार के शाम समझौता के बाद धरना पर बैठे लोग वापस हो गए। कंपनी प्रबंधन ने मृतक की पत्नी को पांच लाख रुपए मुआवजा व बेटे को 18 वर्ष की उम्र पूरा होने पर उक्त कंपनी में नौकरी दिए जाने के बात पर सहमति बनी। तत्पश्चात परिजनों ने मृत बसंत को शव को उठा लिए व जाम को हटा लिया। इस समझौता वार्ता में केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव पगार OP प्रभारी बिक्की ठाकुर केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार NTPC के एजीएम एसपी गुप्ता व रोहित पाल PRO मुकुल तयाल BGR के जीएम श्री निवासन समेत अन्य लोगों का सार्थक पर्यास जाम हटाया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100





No comments