FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रतापपुर में परमानेंट पुल बनने की मिली मंजूरी बारा विधायक वाचस्पति के अथक प्रयास से हो पाया संभव हुआNews

 * प्रतापपुर में परमानेंट पुल बनने की मिली मंजूरी बारा विधायक वाचस्पति के अथक प्रयास से हो पाया संभव हुआ।* प्रयागराज/ लालापुर    यह मामला प्...


 *प्रतापपुर में परमानेंट पुल बनने की मिली मंजूरी बारा विधायक वाचस्पति के अथक प्रयास से हो पाया संभव हुआ।*

प्रयागराज/ लालापुर  

 यह मामला प्रतापपुर घाट का है जहां पर रोजाना लगभग हजारों की संख्या में लोग पीपा पुल द्वारा इस पार से उसे पर जाया करते हैं यह पुल मात्र 4 महीने के लिए पीपे के द्वारा बनाया जाता है उसके बाद इस पुल  को जून मे   बरसात के पहले  बिगाड़ दिया जाता है
 उसके बाद यहां से रोजाना हजारों की संख्या में लोग नाव के द्वारा कौशांबी जाया करते हैं नाव में लगभग 100 आदमी एक बार में पार  उतरते हैं जिसके वजह से उनके डूबने का रिस्क भी बना रहता है  यह प्रतापपुर घाट उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले और कौशांबी जिले तथा चित्रकूट जिले और बादा  जिला के बॉर्डर पर स्थित है इस पुल से उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश की सीमाएं जुड़ी हुई हैं 
इस पुल से लगभग 10000 की संख्या में यात्री रोजाना आया जाया करते हैं पीपा पुल बिगड़ जाने पर यहां पर लोग नाव द्वारा सुबह से शाम तक अपने -अपने गंतव्य स्थान को जाया करते हैं मजबूरी बस शाम हो जाने पर नाव बंद होने पर  होती है क्यो कि 7 बजे के बाद यात्रियों को आने-जाने में समस्या होती है इन सब को देखते हुए हमारे बारा विधायक पचासपति जी ने प्रतापपुर में परमानेंट पुल के लिए संसद में बात रखी थी जिसकी मंजरी आज मिल गई है केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने इस प्रस्ताव को पास किया है जो की तिहार क्षेत्र के लिए एक बहुत ही खुशहाली का विषय है इस पुल के बन जाने से तरहार क्षेत्र का विकास ज्यादा से ज्यादा होगा क्योंकि इस पुल के निर्माण होने से कौशांबी टू शंकरगढ़ तथा प्रयागराज जिले में आने वाले कई ऐसी बाजार जहां पर कौशांबी से आवागमन होने से व्यापार में बढ़ोतरी होगी तथा लोगों का किसानों को उचित दर पर अपने सामान बेचने के लिए पास में सराय अकिल बाजार हो जाएगी इस पुल के पास होने पर तरहर क्षेत्र की जनता विधायक वाचस्पति का आभार प्रकट करती है 

पत्रकार  *विजय कुमार मिश्रा* प्रयागराज

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close