FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

कई वर्षों के अनुसंधान के बाद लिवर सिरोसिस की आयुर्वेदिक दवा "ईटरनल लाइफ"की गई विकसित,News

  प्रयागराज  लिवर सिरोसिस के रोगियों के लिए अच्छी खबर  कई वर्षों के अनुसंधान के बाद लिवर सिरोसिस की आयुर्वेदिक दवा "ईटरनल लाइफ"की ...


 प्रयागराज 

लिवर सिरोसिस के रोगियों के लिए अच्छी खबर 

कई वर्षों के अनुसंधान के बाद लिवर सिरोसिस की आयुर्वेदिक दवा "ईटरनल लाइफ"की गई विकसित, 

ईटरनल लाइफ आयुर्वेदा ने लिवर सिरोसिस की कारगर दवा तैयार की है, 

यह दवा लीवर की बीमारियों में जड़ी बूटियों पर आधारित आयुर्वेदिक औषधि के रूप में कारगर है

यह फैटी लीवर, पीलिया और हेपेटाइटिस की बीमारियों के लिए रामबाण दवा है,

अब तक लिवर सिरोसिस के कई गंभीर मरीज इस दवा से लाभ उठा चुके हैं,

ईटरनल लाइफ आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक दीपक सिंह ने अपनी रिसर्च के टीम से इसे तैयार किया है,

ईटरनल लाइफ ने अब तक 500 ज्यादा लीवर के मरीजों का सफल उपचार किया है, 

दावा किया जा रहा है कि 6 से 8 महीने के कोर्स के बाद लिवर सिरोसिस की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाती है, 

यह दवा भूख न लगने,पेट फूलना, पेट दर्द, पेट खराब रहने और कमजोरी में भी काफी कारगर है,

समय रहते ईटरनल लाइफ दवा का सेवन करने से लिवर ट्रांसप्लांट से भी बचा जा सकता है।

 संवाददाता 

          विजय कुमार मिश्रा 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close