दो युवको की बाघ नदी के पानी डुबने से हुई मौत दोनो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे गोदिया जिल्हे के आमगांव तालुका के पास एक घटना सामने आई ...
दो युवको की बाघ नदी के पानी डुबने से हुई मौत दोनो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे
गोदिया जिल्हे के आमगांव तालुका के पास
एक घटना सामने आई है
पोकेटोला मानेकशा गांव में एक दुखद घटना घटी जहां दो युवक वाघ नदी में डूब गए। ये दोनों युवक पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए प्रतिदिन सुबह करीब साढ़े चार बजे नदी किनारे वाले इलाके में जाते थे। आज सुबह जब ये दोनों युवक पुलिस की तैयारी पूरी करने के बाद अपने दोस्तों के साथ गए तो वे पानी में तैरने से खुद को रोक नहीं पाए। ये दोनों युवक तैरने के लिए पानी में उतरे और उनका एक दोस्त किनारे पर खड़ा था। उन्हें यह एहसास ही नहीं हुआ कि वे गहरे पानी में हैं और दोनों लड़कों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई।
इसमें कृष्णा पारधी ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी और 85 प्रतिशत अंक हासिल किए। शुभम कांबले ने हाल ही में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास की थी और शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दोनों की मौत से गांव में मातम छाया है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आमगांव ग्रामीण अस्पताल लाया गया है। आमगांव पुलिस आगे की जांच कर रही हैपुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे
संवाददाता नरेन्द्र निखारे गोंदिया महाराष्ट्र
No comments