* श्री अमृतसर साहिब दर्शन यात्रा जत्था गोंदिया से रवाना* गोंदिया बालाघाट (मध्य प्रदेश), गोंदिया एवं आसपास के क्षेत्र से करीब 175 श्रद्धालु...
*श्री अमृतसर साहिब दर्शन यात्रा जत्था गोंदिया से रवाना*
गोंदिया बालाघाट (मध्य प्रदेश), गोंदिया एवं आसपास के क्षेत्र से करीब 175 श्रद्धालुओं का जत्था अमृतसर पंजाब श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में गोंदिया से रवाना हुआ! जत्थे में सिख, सिंधी एवं हिंदू समाज के श्रद्धालु शामिल है दर्शन यात्रा जत्था 8 मई को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से वापस गोंदिया पहुंचेगा! जत्थे को प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश सागर के सरदार गुरमीत सिंह जी गोल्डन जिम वाले, मुख्य सेवादार श्रीचंद सावलानी एवं प्रियंका चावला सेवा भाव रूप से ले जा रहे हैं सरदार जसपाल सिंह चावला ने गुरबाणी शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया! गोंदिया गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब एवं साध संगत की ओर से श्रद्धालु यात्रियों के लिए गोंदिया रेलवे स्टेशन पर चाय, नाश्ते एवं फलों की सेवा की गई है जत्थे की रवानगी के दौरान रेलवे स्टेशन "बोले सो निहाल सत श्री अकाल" के जयकारों एवं गुरबाणी शबद कीर्तन गायन से गूंज उठा! इस अवसर पर सिख समाज सेवक सरदार जसपाल सिंह चावला, गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार प्रीत सिंह (काकू) गुलाटी एवं समस्त गुरु नाम लेवा संगत बड़ी संख्या उपस्थित थी
संवाददाता
नरेन्द्र निखारे
No comments