FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों व योजनाओं, साइबर अपराधो से बचाव हेतु किया जागरुक News

 * हाथरस*   संवाददाता विकास चौहान  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन जागृति फेज़ 4 अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी ने महिलाओं को विभिन्न ...


 *हाथरस*

 संवाददाता विकास चौहान 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन जागृति फेज़ 4 अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी ने महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों व योजनाओं, साइबर अपराधो से बचाव हेतु किया जागरुक 

हाथरस महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण, संवाद, परामर्श एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन जागृति” फेज 4 के क्रम मे एन्टी रोमियो टीम, महिला बीट आरक्षियों द्वारा व जनपद हाथरस की सदर थाना प्रभारी सोनम कुमारी ने नेतृत्व में घंटाघर मोहनगंज स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित महिलाओं बालिकाओं को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यो के बारे में जानकारी देते हुये सुरक्षा सम्बंधी उपायों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित कल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधो से बचाव हेतु किया जागरुक किया गया । इस दौरान उपस्थित महिलाओं को ऑपरेशन जागृति फेज-04 अभियान के मुख्य उद्देश्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । कार्यक्रम के दौरान अधिकारीगण द्वारा महिलाओ/बालिकाओ के साथ घटित अपराधो से बचाव के उपाय के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया के तहत विधिक प्रावधान तथा विषम परिस्थितियो में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू0पी0-112 नम्बर, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप एप, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही महिलाओं/बालिकाओं को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाऐ/एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया तथा हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया । महिलाओं/बालिकाओं को बताया गया कि आस पड़ोस में या स्वंय के साथ होने वाले अपराध या अपराध की संभावना होने पर संकोच किये बिना निडर होकर अपनी बात पुलिस तक पहुंचाए ।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close