* सोशल मीडिया पर सेना का मनोबल गिराने से बचने की जरूरत,सीएम योगी ने शिक्षकों को नेशन फर्स्ट का भाव लेकर काम करने की दी सीख * लखनऊ सीएम सूबे...
*सोशल मीडिया पर सेना का मनोबल गिराने से बचने की जरूरत,सीएम योगी ने शिक्षकों को नेशन फर्स्ट का भाव लेकर काम करने की दी सीख*
लखनऊ सीएम सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में शिक्षक और मेधावियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिक्षकों को नेशन फर्स्ट का भाव लेकर काम करने की सीख दी। सीएम ने कहा कि शिक्षकों का कर्तव्य है कि वे ज्ञान के साथ विद्यार्थियों को राष्ट्रधर्म संस्कृति और संस्कार की शिक्षा दें,देश की सुरक्षा और संस्कृति को बचाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है।सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से देश को तोड़ने वालों से बचाने का आह्वान किया।
सीएम योगी ने कहा कि ज्ञान बांटने के साथ ही शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह राष्ट्रधर्म,संस्कृति और संस्कार के बारे में भी विद्यार्थियों को शिक्षा दें।देश की सुरक्षा और संस्कृति बचाने में केवल प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के जवानों की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि शिक्षकों की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।नैतिक मूल्यों और संस्कारों को बचाने के लिए शिक्षक अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। सीएम ने कहा कि धरती हमारी माता है और हम सब उसके पुत्र हैं!
संवाददाता
विजय कुमार मिश्रा
No comments