*प्रयागराज* संवाददाता विजय कुमार मिश्रा * एक अहम बात शिक्षा के क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों से सुलगता सवाल_ विजय कुमार मिश्रा* *प्रयागराज*...
*प्रयागराज*
संवाददाता विजय कुमार मिश्रा
*एक अहम बात शिक्षा के क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों से सुलगता सवाल_ विजय कुमार मिश्रा*
*प्रयागराज* जनपद के यमुनानगर बारा सभा क्षेत्र के किसी भी एक गांव का कोई एक प्राथमिक विद्यालय,उच्च माध्यमिक विद्यालय ऐसा है? जहां पर सरकारी कर्मचारी खद्दरधारी अपने परिवार के बच्चों का नामांकन गर्व से ले जाकर करा सकें ? क्या यमुनापार के विधानसभा का ऐसा कोई परिवार है गरीब से गरीब भी, जो सरकारी विद्यालय में अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने के बाद गर्व से कहे कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरा बच्चा ऐसे विद्यालय में पढ़ रहा है? फिर कैसा विकास शिक्षा के क्षेत्र में? कुछ लोग कहते हैं कि पानी खेत की सिंचाई करता है, तो शिक्षा या ज्ञान दिमाग की सिंचाई करता है। अगर कुछ पल के लिए मान लिया जाए कि बारा विधानसभा में सिंचाई के संसाधन हो गए हैं? लेकिन शिक्षा व्यवस्था की क्या हालत है? नेताओं के बच्चे और सरकारी कर्मचारी, पदाधिकारी, यहां तक की सरकारी विद्यालय के शिक्षक लोगों के बच्चे देश विदेश तक जाकर पढ़ रहे हैं ? लेकिन जिस जनता के वोट से आप विधानसभा जाते हैं ? उस गरीब, मजदूर, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक का बच्चा कहां पढ़ेगा ?उसके पास क्या विकल्
No comments