NDRF के टीम पहुंचे खावा नदी सुरंग में फंसे तीन के तलाश जारी । KEREDARI/HAZARIBAGH केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर-बारियातु सीमा क्षेत्र ...
NDRF के टीम पहुंचे खावा नदी सुरंग में फंसे तीन के तलाश जारी ।
KEREDARI/HAZARIBAGH
केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर-बारियातु सीमा क्षेत्र के खावा नदी के सुरंग में फंसे तीन लोगों का सुराग चार दिन बाद भी नही मिला। इस सुरंग में गत 21 मई को बाढ़ से लापता हुवे थें। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। बाढ़ में बहे कंडाबेर गांव के प्रमोद साव, उमेश कुमार साव, नौशाद आलम लापता है। साथ ही सुंरग के पानी निकालने के लिए 22 मई के चार बजे शाम से 15 छोटे बड़े मशीन भी लगाया गया। पर अभी भी पानी नही सुख पाया है। वही हजारीबाग उपायुक्त नौंशी सहाय के निर्देश पर NDRF के 30 लोगों का टिम शनिवार को सुबह पहुँचे और पता लगाने का प्रयास कर रहे है। NDRF के टीम ने कमर में रस्सी बांधकर 30 फिट अंदर सुरंग में घुसे पर सिर्फ कंकड़ एवं बालू मिल रहा है।
इस बाबत थाना केरेडारी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि NDRF के टीम अपने स्तर से काम रहे है। वही केरेडारी पुलिस भी तीन शिफ्ट में तैनात होकर काम कर रही है। पहला शिफ्ट में सुबह थाना प्रभारी विवेक कुमार, दूसरा शिफ्ट में पुअनि टिंकू सिंह तीसरा शिफ्ट में सअनि हैदर अली दल बल के साथ तैनात है। वही केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने बताया कि हम भी बीच बीच मे खदान जाकर जायजा ले रहे है। घटना के जानकारी देते हुवे पंचायत मुखिया दिनेश साव ने बताया की मैं 24 घंटा कंपेन कर रहा हूं और लापता लोगों को तलाश में पुरी तरह से जी जहांन लगा रखा हूं। मैं अपने ओर से पूरी मदद के लिए खड़ा हुं। और मशीन लगा कर पानी निकलने का प्रयास कर रहा हुं। ताकि जल्द से जल्द पानी सूखे और लापता लोगों को पाता लगा सकूं।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments