FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

शाहजहांपुर किसानों की चिंता जताते हुए पी. एम. सम्माननिधी का हर किसान को लाभ मिलने के उद्देश्य से भावलखेड़ा क्षेत्र के ग्राम News

    शाहजहांपुर संवाददाता= फसाद खान   किसानों की चिंता जताते हुए पी. एम. सम्माननिधी का हर किसान को लाभ मिलने के उद्देश्य से भावलखेड़ा क्षेत्र...


 


 शाहजहांपुर

संवाददाता= फसाद खान 

 किसानों की चिंता जताते हुए पी. एम. सम्माननिधी का हर किसान को लाभ मिलने के उद्देश्य से भावलखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पैना सुंदर में नगर अपर  जिलाधिकारी अरविंद कुमार प्रातः पहुंचेसभी किसानों को पी. एम. सम्मान निधी का लाभ पाने हेतु पंजीकरण कराने हेतु अपील की  
एंकर=खबर शाहजहांपुर से है 
आज दिनांक 10.4.2025 को सुबह 8: बजे भावलखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पैना सुंदर नगर सभी किसान भाइयों की चिंता जताते हुए अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार पहुंचे पैना सुंदर नगर में प्रधान सदानंद शर्मा सहित किसान भाइयों से पी . एम. सम्मान निधी योजना का हर किसान को लाभ मिले अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार द्वारा सभी किसान भाइयों से कहा पी.एम. सम्मान निधी योजना का लाभ मिलने हेतु जिन किसान भाइयों ने पंजीकरण नहीं कराया ब किसान साथी जल्द से जल्द पंजीरण करने की अपील की 1 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 से तक आयोजित हो रहे फार्मर राजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करे। किसान भाई कैम्पों के अतिरिक्त नजदीकी जन सेवा केन्द्र, अपने मोबाइल से भी करा सकते है। न कराने की दशा में पी० एम० किसान निधि से वांचित हो सकते है। तथा भविष्य में सरकारी अन्य योजनाओं जैसे क्राप लोन, धान गेहूँ का मूल्यांकन व सत्यापन, समस्त कृषि एवं अन्य जुड़े सेक्टर लोन, पेंशन योजना आदि से वंचित हो सकते है उन्होंने कहा किसान भाइयों को अधिक से अधिक लाभ मिले खुश रहे कोई भी किसान साथी लाभ से वांछित ना रहे 
प्रधान सदानंद शर्मा ने कहा ग्राम पंचायत पैना सुंदर नगर में हर वर्ग के किसान भाइयों को बहुत पहले ही सूचित कर चुका हूं पी.एम. सम्मान निधी योजना का पंजीकरण अवश्य कराएं अधिक से अधिक लाभ मिल सके 
अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार द्वारा उचित दर विक्रेता की शिकायत मिलने पर उचित दर विक्रेता को समझाते हुए लगाई फटकार उन्होंने कहा हर पात्र लाभार्थियों को समय से राशन वितरण करें लाभार्थी के साथ खिलबाड़ करने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी नियमानुसार कार्य करें

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close