भोगांव क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने असलाह अभिलेखों भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। शुरुआ...
भोगांव क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने असलाह अभिलेखों भोजनालय आदि का निरीक्षण किया।
शुरुआत को कोतवाली भोगांव का निरीक्षण किया।उहोंने प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय के साथ शस्त्रागार का लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया और पुलिस स्टाफ को हथियारों के रख रखाब और शास्त्रों को खोलने बन्द करने की जानकारी ली।कारतूसों की मुख्य दीवान से गिनती कराई।अभिलेखों भोजनालय सफाई आदि का निरीक्षण करते हुए संतोष जताया।उन्होंने सभी सब इंस्पेक्टर आदि से मुकदमों की जांच आदि की जानकारी ली ओर पेंडिंग जांचों को समय सीमा के अंदर चार्ज सीट लगाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कसवा प्रभारी नीलकमल,अभिमन्यु मालिक,आकाश मालिक,विजय चाहर आदि मौजूद रहे।
संवाददाता
प्रदीप सैनी
No comments