महाराष्ट्र (चंद्रपुर ) गाड़ियों और अन्य चोरियों के अपराधी पुलिस के शिकंजे मे,,,,,,, चंद्रपुर शहर मे गाड़ी चोरी और अन्य चोरी के अपराध बढ़त...
महाराष्ट्र (चंद्रपुर )
गाड़ियों और अन्य चोरियों के अपराधी पुलिस के शिकंजे मे,,,,,,,
चंद्रपुर शहर मे गाड़ी चोरी और अन्य चोरी के अपराध बढ़ते जा रहे है, इसी के चलते चंद्रपुर शहर मे 10-4-2025 को चंद्रपुर पुलिस विभाग द्वारा चोरी के अपराधियों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया, जिसमे वरोरा के मोटर साइकिल चोर और अन्य चोरी के चोरों को पुलिस ने धर दबोचा।
1) आरोपी का नाम ओम अरविंद गहनेवार निवासी वरोरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक MH34-J-9347 जिसकी कीमत पैतालिस् हजार रुपये है उसको पुलिस ने जब्त किया।
2)आरोपी अबुसैज़ जमाल मेकरानी निवासी. गाजी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उसके पास से नौ हजार पांच सौ रूपये का माल बरामद किया गया
3) मारोती पचोर ,,,जिला. यवतमाल मे गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक मोपेड नंबर MH34-BY-9169 कीमत सत्तर हजार- रुपये बरामद की गई।
4). संगीता गजानन बल्लालवार ,,,,,कोलियरी वार्ड वरोरा मे गिरफ्तार कर उसके पास से एक गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, बर्नर कीमती दो हजार नौ सो सत्तर- रूपये एवं बरामद किया गया।
एक एप्पल कंपनी का मोबाइल आईफोन जिसकी कीमत रु. ऐसा कुल 2,27,470/- रूपये का माल जब्त किया गया है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, सहायक पुलिस अधीक्षक और उपविभागीय पुलिस अधिकारी वरोरा नायोमि सातम के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अजिंक्य तांब्डे ने और पुलिस अधिकारियो ने की!
संवाददाता
संजय आर तिवारी
No comments