FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

रामपुर यूपीएससी की परीक्षा में 911वीं रैंक प्राप्त करने वाले अरूण कुमार से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवारNews

 * गरीबों के अधिकारों का संरक्षण करेंगे अरूण: हरीश* *यूपीएससी की परीक्षा में 911वीं रैंक प्राप्त करने वाले अरूण कुमार से मिले भाजपा जिलाध्यक...





 *गरीबों के अधिकारों का संरक्षण करेंगे अरूण: हरीश*


*यूपीएससी की परीक्षा में 911वीं रैंक प्राप्त करने वाले अरूण कुमार से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार*



मिलक। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा पास करने वाले अरूण कुमार ने रामपुर का नाम रोशन किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि अरूण कुमार जब एक अधिकारी के रूप में किसी पोस्टिंग पर जाएंगे, तो निश्चित रूप से गरीबों के हितों का संरक्षण करेंगे।
मिलक क्षेत्र के रठौंडा का मझरा गांव निवासी अरूण कुमार के माता पिता गरीब परिवार से हैं। उनके माता-पिता कृषि से जुड़े हैं। अरूण कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की है। जिसके बाद शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए उनके गांव पहुंच गए। उन्होंने अरूण के माता-पिता की मेहनत और समर्पण भाव की भी सराहना की। मिठाई खिलाकर तीनों का मुंह मीठा कराया। कहा कि आपके पुत्र ने सिर्फ क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि पूरे रामपुर का नाम देश में चमकाया है। उनकी सफलता में आपका भी उतना ही योगदान है, जितना अरूण का है। कहा कि अरूण कुमार जब पोस्टिंग पर जाएंगे, तो निश्चित रूप गरीबों, किसानों और पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। यह देश की सबसे बड़ी परीक्षा होती है, जिसमें हर बार लाखों युवा प्रतिभाग करते हैं, लेकिन सफलता चुनिंदा लोगों को ही मिल पाती है। अरूण कामयाब हुए, यह क्षेत्र के लिए गर्व करने वाली बात है। उन्होंने कहा कि अरूण कुमार रामपुर के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे, जिन्होंने संसाधनों के अभाव में पढ़ाई कर संघर्ष किया और सफलता प्राप्त की।

 संवाददाता 

      शंकर सिंह

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close