विश्व क्षय रोग दिवस पर NTPC केरेडारी और चट्टी बरियातु को मिला ‘निक्षय मित्र’ सम्मान केरेडारी विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के अवसर पर एनटीपीस...
विश्व क्षय रोग दिवस पर NTPC केरेडारी और चट्टी बरियातु को मिला ‘निक्षय मित्र’ सम्मान
केरेडारी
विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के अवसर पर एनटीपीसी केरेडारी और चट्टी बरियातु को ‘निक्षय मित्र’ के रूप में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हजारीबाग की उपायुक्त नैन्सी सहाय ने की। यह सम्मान एनटीपीसी केरेडारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) केरडारी में पिछले 15 महीनों से 45 टीबी मरीजों को निरंतर पोषण किट और दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए दिया गया।
चट्टी बरियातु कोल माइनिंग प्रोजेक्ट अपनी सीएसआर के तहत छह महीनों से 150 टीबी मरीजों को मासिक पोषण बैग प्रदान कर रहा है, ताकि उन्हें उचित पोषण मिले और उनकी स्वास्थ बेहतर हो सके। आज, इन पोषण बैगों का वितरण जिला टीबी अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। मरीजों, उनके परिवारों और स्वास्थ्य विभाग ने परियोजना के निरंतर समर्थन और टीबी से लड़ने के प्रयासों के लिए अपनी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने एनटीपीसी केरेडारी और चट्टी बरियातु की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए सरकार और संस्थानों के संयुक्त प्रयास आवश्यक हैं। इस मौके पर परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने कहा कि, "मरीजों को पोषण युक्त आहार और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना एक अनुकरणीय पहल है, जो टीबी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करेगा, एनटीपीसी जन कल्याण के कार्यों के आयोजन में सदैव तत्पर रहती है।"
एनटीपीसी केरेडारी और चट्टी बरियातु परियोजनाओ द्वारा ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के तहत मरीजों को न केवल पोषण संबंधी सहायता दी जा रही है, बल्कि उन्हें मानसिक एवं सामाजिक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। पोषण किट में प्रोटीन, विटामिन और अन्य आवश्यक पोषक तत्व शामिल हैं, जो मरीजों की रिकवरी में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन एवं स्थानीय समुदाय के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। एनटीपीसी केरेडारी ने भी इस सम्मान को प्रेरणादायक बताते हुए आगे भी समाज सेवा के कार्यों में योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments