भोगांव शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित किए जाने के संबंध में भगत सिंह टीम द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्...


भोगांव शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित किए जाने के संबंध में भगत सिंह टीम द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में भगत सिंह टीम के नगर अध्यक्ष शिवम कश्यप ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह भारतीय स्वतंत्रता के सर्वोच्च नायकों में से एक हैं। उनकी देशभक्ति, वीरता और बलिदान को याद कर देश का हर नौजवान राष्ट्रप्रेम के जज्बे से ओतप्रोत हो जाता है।
नगर पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों युवा हमारे संगठन के संपर्क में हैं और इन सभी युवाओं की आकांक्षा है कि नगर में स्वत्रंतता संग्राम के नायक शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि आपके नेतृत्व में नगर पंचायत द्वारा नगर में कई नवीन विकास कार्य तथा सौंदर्यीकरण की योजनाएं चलाईं जा रही हैं। मैं नगर के सैकड़ों युवाओं आकांक्षाओं को ध्यान रखते हुए आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को किसी मुख्य स्थान पर स्थापित कराए जाने की कृपा करें।उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगने से न सिर्फ युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी वल्कि उनकी आकांक्षाएं भी पूरी हो सकेंगीं।चेयर मैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने जल्द ही नगर में उचित स्थान तलाश कर प्रतिमा को लगवाए जाने का वायदा किया।इस अवसर पर अभिषेक शाक्य,शालिनी कश्यप,दिनेश यादव,दीपेंद्र यादव,मंगल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता
प्रदीप सैनी
No comments