पूर्व विधायक के रोजा इफ्तार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ # जनप्रतिनिधियों एवं रोजेदारों ने लोगों से की आपसी भाईचारे के बीच त्यौहार मनान...
पूर्व विधायक के रोजा इफ्तार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़# जनप्रतिनिधियों एवं रोजेदारों ने लोगों से की आपसी भाईचारे के बीच त्यौहार मनाने की अपील
गुरसहायगंज कन्नौजः पूर्व विधायक के रोजा पर कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में रोजेदारों की भीड़ उमड़ी कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने कहा कि रमजान महीने में रोजा रखने वालों के सभी गुनाह माफ होते हैं इस महीने में गरीबों और मजलूम की मदद करने से अल्लाह ताला रोजेदारों को सवाब देता है
शुक्रवार को गांधीनगर स्थित मदरसा मजहर उलूम मे आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी एवं ताहिर हुसैन सिद्दीकी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी ने कहा कि समाज के गरीबों एवं मजलूम की रोजेदार हर संभव मदद करें क्योंकि रोजा गरीबों एवं मजलूमो की मदद करने का संदेश देता है कहा कि रमज़ान का महीना बहुत ही रहमत और बरकत वाला महीना है क्योंकि इसी मुकद्दस महीने में आसमानी इल्म उतरा है पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी आदि ने कहा हम सबको रमज़ान के महीने का बहुत ही अदब और एहतराम करना चाहिए। हमें चाहिए कि रोजा रखें तिलावत करें और नमाजों की पाबंदी करें। सपा नेता जुनैद सिद्दीकी ने कहा कि रोजेदारों को सामाजिक बुराइयों से बचकर हदीस की आयतों को अपने जीवन में धारण कर सच्चे मन से नमाज अदा करनी चाहिए ने कहा कि सभी लोग जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद करें उन्होंने बताया कि रमजान का महीना इतना मुबारक और बरकत वाला महीना है कि इस महीने में हम लोग एक नेक काम करेंगे तो उसके बदले में रोजेदार को सत्तर गुना सवाब मिलेगा। रोजा इफ्तार कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाफिज एहसान नूरी पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र आर्य समाजसेवी आसिफ जमाल खान पप्पी सपा नगर अध्यक्ष मुकीम खान पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना दरोगा सपा नेता युसूफ खान चेयरमैन भारतीय किसान यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी नफीस खान पूर्व चेयरमैन इंद्र कुमार गुप्ता मुजफ्फर खान अकील खान सत्येंद्र दुबे प्रधान लल्लन अग्निहोत्री अच्छे खान अशोक चौहान जुगल पाठक हसमुद्दीन खान बदरुल सिद्दीकी हासिम खान राजू आदि सहित हजारों की संख्या में रोजेदार मौजूद रहे
फोटो परिचय रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी एवं मौजूद जनप्रतिनिधि
संवाददाता
राजू खान
No comments