सागर रिपोर्ट डॉ. इमरान खान मध्य प्रदेश की राजनीति में हाल ही में तीखी बयानबाजी देखने को मिली है। कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटार...
सागर
रिपोर्ट डॉ. इमरान खान
मध्य प्रदेश की राजनीति में हाल ही में तीखी बयानबाजी देखने को मिली है। कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह को 'पागल' कहकर उनके इलाज की आवश्यकता जताई है। यह प्रतिक्रिया भूपेंद्र सिंह द्वारा कटारे को 'फर्जी उपनेता' कहे जाने के बाद आई है।
कटारे ने कहा, "मुझे लगता है कि पहले आधे पागल हुए जब उनका कैबिनेट में नाम नहीं आया। और बचे हुए जब मैंने उनकी नोटशीट दिखा दी तो सौ प्रतिशत वो पागल हो गए हैं। लेकिन उसका इलाज है, घबराने की बात नहीं है।"
इस बीच, कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने सवाल उठाया है कि क्या डिप्टी सीएम का पद संवैधानिक है। यह टिप्पणी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।
इस घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में नई बहस को जन्म दिया है, जहां नेताओं के बीच व्यक्तिगत टिप्पणियां और संवैधानिक पदों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
डिवीजन ब्यूरो रिपोर्ट सागर
No comments