FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भोगांव में व्यापार मंडल के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय स्वच्छता जागरूकता अभियानNews

  जनपद मैनपुरी के भोगांव में व्यापार मंडल के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के समापन पर शहीद स्मारक पर सफाई कार्य क...



 

जनपद मैनपुरी के भोगांव में व्यापार मंडल के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के समापन पर शहीद स्मारक पर सफाई कार्य किया गया। व्यापारियों ने शहीदों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी। 
शनिवार को नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन उमेश ने सोनेश्वर नाथ मंदिर में प्रातः काल सफाई अभियान किया। तत्पश्चात व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सदस्य कोतवाली के सामने स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे। शहीद स्मारक पर सफाई कार्य किया गया। सफाई कार्य करने के बाद पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर स्वच्छ भारत अभियान के तहत गोष्ठी की। 
इस अवसर पर नितिन उमेश वर्मा ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर आप से स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वच्छ भारत की कामना की थी। जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभियान चलाकर सिद्ध कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपने घरों प्रतिष्ठानों के आसपास गंदगी नहीं होने देने की कार्यकर्ताओं के साथ शपथ ग्रहण की। पूर्व चेयरमैन बदरुनिशा बेगम ने कहा कि जहां स्वच्छता रहती है वहां मच्छर जनित बीमारियां नहीं होती हैं। वैसे भी सफाई में लक्ष्मी वास करती हैं। इस मौके पर हरपाल सिंह, सतेंद्र शाक्य, सभासद शेखू, हिमांशु वर्मा, लल्लू वर्मा, राम अरोरा, यश वर्मा, प्रवीण पाल, सागर वर्मा, विपिन सिंह, कल्लू सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।

 रिपोर्ट प्रदीप सैनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close